जसपुर : टूटी-फूटी सड़कों से नाराज क्षेत्रवासी जल्द सड़क निर्माण की मांग
जसपुर : प्रदेश की मुखिया भले ही शहर हो गांव हो या फिर छोटी-छोटी कहानियां सड़क के माध्यम से उन सब को जोड़ने की बात क्यों ना करते हो, और सड़क जोड़ने के नाम पर सरकारी तंत्रों को सरकारी खजाना क्यों न दे दिया हो लेकिन सड़क टेंडर के नाम पर सिर्फ ठेकेदारों ने सरकार के खजाने को लूट कर सड़क निर्माण के नाम खानापूर्ति ही करते हुए दिखाई दे रहे हैं और स्थानीय लोगों को सड़क ना होने की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम संबोधित क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन दिया है और जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग की है आपको बता दें कि जसपुर नगर पालिका क्षेत्र में महाराणा प्रताप कॉलोनी में सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि वह वाहन चलाना तो छोड़िए पैदल चलना भी लोगों के किसी जोखिम से कम नहीं आलम तो यह हो चुका है कि वहां स्कूल जाने वाले वाहन आना ही बंद हो गए जिससे मासूम बच्चे अपनी शिक्षा से दूर होते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिन प्रतिदिन की समस्याओं से लोगों में अब आक्रोश पैदा होने लगा जिसके चलते आज नगर पालिका स्थानीय लोग एकत्र हुए और जमकर नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की जल्द से जल्द सड़क ना बनाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।