जसपुर कोतवाल हुए निलंबित महिला ने लगाए गंभीर आरोप
उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली में तैनात कोतवाल अशोक कुमार को युक्ति के यौन शोषण की शिकायत पर डीजीपी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच महिला सीओ को सौंपी गई है…आप को बता दे की महिला की शिकायत पर आज डीजीपी ने जसपुर के कोतवाल अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया है। काशीपुर की रहने वाली महिला ने आज देहरादून पहुंच कर डीजीपी से शिकायत की जसपुर के कोतवाल अशोक कुमार ने महिला के साथ बलात्कार किया था क्योंकि महिला एक एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली गई थी जहा उसकी एफआईआर दर्ज करने के लिए कहकर कोतवाल ने उसे अपने आवास पर बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया । महिला का कहना है की उसने कोतवाल अशोक कुमार का एक वीडियो बनाया है और वही वीडियो उसने आज डीजीपी साहब के सामने दिखाया जिसके बाद महिला की शिकायत पर आरोपी कोतवाल को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।