Jaspur : आग की लपटों से एक बार फिर दहला जसपुर, लकड़ी के गोदाम में आग लगने से करोड़ों का नुकसान

Advertisements

 

Jaspur : आग की लपटों से एक बार फिर दहला जसपुर, लकड़ी के गोदाम में आग लगने से करोड़ों का नुकसान

अज़हर मलिक 

Advertisements

जसपुर : जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला जहां अज्ञात कारणों से आग लग गई और लाखों का माल जलकर खाक हो गया वहीं सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की विभाग पहुंच गई कठिन परीक्षण के बाद दमकल की विभाग में आग पर काबू पाया गया गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई भी जनहानि नहीं हुई,

 

विस्तार

 

जसपुर क्षेत्र में एक बार फिर अज्ञात कारणों के चलते लकड़ी के कारखाने में भीषण आग लग गई लकड़ी के कारखाने में बिछड़ा के चलते करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी कर दिए लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दमकल की टीम को बाजपुर और काशीपुर फायर विकेट गाड़ियों का सहारा लेना पड़ा कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया गया जान इस आग में दो बाइक सहित एक कार साथ आसपास खड़े फलों के खेलों को भी अपनी जद में ले लिया मिनटों में खाक कर दिया आगजनी में सिर्फ माल का ही नुकसान बताया जा रहा है कोई भी जनहानि की खबर नहीं लकड़ी कारखाने गोदाम के मालिक मोहम्मद यासीन का कहना कहना है कि डेली रूटीन की तरह हम अपना काम कंप्लीट कर कर अपने गोदाम को बंद कर घर चले गए और लगभग तीन बजकर 50 मिनट पर मुझे सूचना मिली कि मेरे गोदाम में आग लग गई गोदाम मालिक की माने तो आग में करोड़ों का नुकसान हुआ है

 

वही दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 3:50 पर उनको सूचना मिली की काशीपुर रोड यूनियन बैंक के सामने एक लकड़ी का गोदाम है जिसमें आग लगी हुई है सूचना मिलते ही दमकल की विभाग अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और आपकी खौफनाक लपटें देख दमकल की विवाह को भी आसपास के क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का सहारा लेना पड़ा बनाल दमकल की विभाग की सूझबूझ समझते आप पर काबू पा लिया गया

 

 

खबरों के लिए संपर्क करें 9568044703

Advertisements

Leave a Comment