किसानो का आरोप जसपुर एसडीएम सड़तंत्र के तहत कर रही है कार्यवाही
Jaspur News : उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी अतिक्रमण को लेकर अभियान चला रहे हैं और इसी अभियान के तहत जसपुर में भी अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है उसी के तहत आज प्रशासन कि टीम पतरामपुर बुलडोज़र लेकर पहुंची जहाँ सरकारी रास्ते में कोई अतिक्रमंण को हटाने के लिए प्रशासन ने कार्यवाही की उस कार्यवाही के दौरान प्रशासन का किसान यूनियन ने विरोध प्रदर्शन सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की किसान यूनियन के अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह जीतू का कहना है जसपुर एसडीएम रंजिशन किसानो के मकान और दूकान तोड़ी जा रही है
जो अतिक्रमण में नहीं आते हमारे ब्लॉक अध्यक्ष को टारगेट करके जसपुर एसडीएम ने दुकाने तोड़ी है क्युकी रोड पर अतिक्रमण दिखाया गया है और रोड पीछे तरफ था और ब्लॉक अध्यक्ष की दुकाने आगे की तरफ हैं जिसका नंबर 287 है और रास्ता था 290 पर एसडीएम द्वारा 290 पर करयवाही न करके 287 नंबर पर कार्यवाही की गयी किसानो द्वारा मांग की गयी की एक बार नपाई कर लीजिये अगर किसानो के घर और दुकाने अतिक्रमण में आती है तो उन्हें तोड़ दीजिये लेकिन हमे 10 लोगों को जेल में डलवाकर 5 जेसीबी लगाकर वहां सब ध्वस्त कर दिया गया हमारे पास मकानों के दुकानों के नक़्शे है एसडीएम ने हमारे खिलाफ सडयंत्र के तहत कारवाही की है हम एसडीएम के खिलाफ एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे
उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि आज पतरामपुर में अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है जिसमे 29 लोगो नोटिस दिया गया था जिसमे 29 ज्यादा लोग अतिक्रमण की जद में आ रहे है सरकारी अभिलेखों में जो सरकारी रास्ते ओर गड्ढों में अतिक्रमण किया गया था जिस पर कार्यवाही की जा रही है ओर आगे भी सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी