भू माफियाओं के अब चलेगा पुलिस का कानूनी हंटर
काशीपुर : जनपद उधम सिंह नगर में इन दिनों जमीनी फर्जीवाड़े जमकर सामने आ रहे हैं भूमाफिया कभी सरकारी जमीनों को अपना बताकर उनको नीलाम कर देते हैं तो कभी किसी और की जगह अपनी दिखा कर उनको बेच रहे हैं इतना ही नहीं भू माफिया मौके की जगह कहीं और की दिखाकर रजिस्ट्री कहीं और की कर देते हैं जिसको लेकर जमीन खरीदार लगातार परेशान हो रहे थे और ऐसे भू माफियाओं पर शिकायतों के बाद भी शिकंजा कसना प्रशासन के लिए लोहे के चने चबाना जैसा हो रहा था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि ऐसे भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली है और रणनीति तैयार कर पुलिस ऐसे भू माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी में है जनपद उधम सिंह नगर के पुलिस मुखिया मंजूनाथ टीसी जनता से अपील की है कि बिल्डर्स द्वारा यदि आपको डराया धमकाया जा रहा फर्जी रजिस्ट्री कराई गई है तो तत्काल पुलिस में शिकायत करें पुलिस वैधानिक कार्रवाई ऐसे बिल्डरों के खिलाफ करेगी।
कप्तान की अपील पर लोगों ने जताया भरोसा की कई लोगों ने कराई शिकायत दर्ज।
जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के अपील के बाद भू माफियाओं के चंगुल में फंसे पीड़ितों ने पुलिस की तरफ अपना रुख कर लिया अपील के बाद कई लोगों ने भू माफियाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिस पर तत्काल जांच और मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस मुखिया द्वारा दे दिए गए हैं मामले की जांच के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर एसआईटी टीम का भी गठन किया गया है।
उधम सिंह नगर में भू माफियाओं का है जंगलराज
उधम सिंह नगर में भू माफियाओं ने अपना मकड़जाल से फैला रखा है शहर की खूबसूरती और खेती की जमीन को खत्म करने में भूमाफिया कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ओने पौने दामों पर खेती की जमीन को खरीद कर भू मफिया उसमें नियमों को ताक पर रखकर कॉलोनिया काट रहे छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में लोगों को जमीनें बेच रहे हैं इतना ही नहीं भू माफियाओं के काले कारनामे और भी हैं जहां वह मफियाओं द्वारा किसी की जमीन को अपना दिखाकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा देते हैं और जब खरीदार उस पर मालिकाना हक जताने जाता है तब उसको पता चलता है कि जमीन पर किसी और का मालिकाना हक है, दोनों ही पार्टियों में आपस में विवाद होता है दोनों ही कोर्ट के दरवाजे खटखटा कर लंबे समय तक फैसले का इंतजार करते हैं।
कप्तान के इस फैसले से खुश है जनता
बरहाल भू माफियाओं के खिलाफ जिले के कप्तान का कड़ा रुख देखकर पीड़ितों के मन में उम्मीद की किरण जगी है कप्तान के इस कड़े तेवर को देखकर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी के इस फैसले और कार्रवाई से पुलिस प्रशासन की प्रशंसा होती हुई दिखाई दे रही। तो दूसरी ओर कप्तान के कड़े तेवर देखकर भू माफियाओं में बौखलाहट भी है।