गांव बाजपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हादसे में मृतक परिवार से की मुलाकात
समीर सलमानी
बाजपुर: नेता प्रतिपक्ष एवं बाजपुर विधायक यशपाल आर्य आज गांव बाजपुर पहुंचे, जहां उन्होंने उस परिवार से मुलाकात की जिसने हाल ही में एक दर्दनाक हादसे में अपने दो चिराग खो दिए।
दरअसल, 15 अगस्त के दिन गांव की नदी में अकील अहमद और उनके दिव्यांग पुत्र कामिल लकड़ी काटने गए थे। इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वे नदी के तेज बहाव में बह गए। हादसा इतना भयावह था कि दोनों की डूबकर मौत हो गई।
इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर आज यशपाल आर्य स्वयं मृतक परिवार के घर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।
हादसे ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में गहरा शोक फैला दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए नदी किनारों पर सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह की पीड़ा न झेलनी पड़े।
👉 यह दर्दनाक हादसा 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व के दिन हुआ, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।