विवाहिता ने देवर पर लगाया बलात्कार का आरोप, पुलिस को दी तहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विवाहिता ने देवर पर लगाया बलात्कार का आरोप तो पति ने तीन तलाक देकर विवाहिता को घर से निकाल दिया, पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहबाज पुर कला निवासी एक युवती की शादी 4 वर्ष पूर्व स्योहारा के मोहल्ला बिरामपुर निवासी एक युवक के साथ हुई थी। विवाहिता का कहना है कि उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार सभी ज़रूरत का सामान दहेज में दिया था लेकिन उसका पति व ननद आदि ससुराल वाले उस सामान से खुश नही थे और उसका उत्पीड़न करते रहते थे। इन बातों को लेकर कई बार पंचायत भी हुई और हर बार उक्त लोगो को समझा बुझाकर विवाहिता को ससुराल भेज दिया जाता था।
विवाहिता का कहना है कि इसी दौरान उसके पिता की मौत हो गई लेकिन उसके ससुराल वालों का रवैय्या नही बदला। आरोप है कि जब भी उसकी ननद घर आती तो उसके पति को चढ़ा कर झगड़ा कराती थीं और स्वम् भी उंसके साथ मारपीट करती थीं। विवाहिता का कहना था कि अपनी बहन की शादी के लिए उंसके पति ने मेरी माँ से एक लाख रुपये उधार लिए थे जिनमें से महज 15 हजार रुपये ही वापस किये। आरोप है कि बीती 17/18 मई की रात वह अपने कमरे में लेटी हुई थी तभी उसका देवर उसके कमरे में घुस आया और उसकी गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया।
ये बात जब उसने अपने पति से बताई तो पति ने ये कहते हुए उसे तीन तलाक दे दिया कि अब वह उसके लायक नहीं रही और पहने हुए सभी जेवर आदि छीनकर उसे पहने हुए कपड़ो में घर से निकाल दिया तथा उसके दोनो बच्चे भी उसे नही दिए।इस मामले में गुरुवार को अपनी माँ के साथ कोतवाली पँहुची पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।