मनरेगा मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित दस सूत्रीय मांगो का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।
बुधवार को अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय गौतम को सौंपा है। दस सूत्रीय मांगों के इस ज्ञापन में मनरेगा के बजट को बढ़ाकर दो लाख करोड़ रुपये करने की मांग की गई है। इसके अलावा मजदूरों को दो सौ दिन का काम दिलाये जिसने तथा मजदूरी छह सौ रुपये प्रतिदिन किये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि रुकी हुई मजदूरी तत्काल दिलाई जाय और मजदूरों की हाजरी एप के जरिये न लगाई जाए क्योंकि जब नेटवर्क नही होता है तो परेशानी होती है।मशीनों से किये जा रहे कार्यो पर पाबंदी लगाई जाए और 55 वर्षीय मजदूरों को 5 हज़ार रुपये महीना पेंशन दी जाए। मनरेगा मजदूरों को पक्के मकान दिए जाएं और उनके बच्चों की शिक्षा प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक मुफ्त हो,मजदूरों को दुर्घटना में मृत्यु होने पर दस लाख रुपये तथा गम्भीर घायल होने पर 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। मनरेगा मजदूरों को घर बनाने के लिए 300 गज ज़मीन आवंटित की जाए। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में डॉ सईद सिद्दीकी,कामरेड तिर्मल सिंह,कामरेड वीर सिंह, कामरेड इलियास अहमद, कामरेड जँहागीर,कामरेड जसवंत सिंह, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।