बरसाती पानी से डूबा बाजपुर का नटोपा गांव, हफ्तों से जलभराव – ग्रामीण बोले: “हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं”
अज़हर मलिक / समीर सलमानी
बाजपुर (उधम सिंह नगर) : बरसात के मौसम ने उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र के नटोपा गांव के लोगों की जिंदगी मुश्किल में डाल दी है। तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं कि किस तरह गांव की सड़कें और घरों के सामने का रास्ता तालाब में तब्दील हो चुका है। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीणों को घरों से बाहर निकलने के लिए लकड़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है। बच्चों और बुजुर्गों का निकलना तो मानो जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है।
गांव के लोगों का कहना है कि यह जलभराव कोई एक-दो दिन का नहीं बल्कि कई दिनों से लगातार बना हुआ है। बरसात होते ही सड़कें डूब जाती हैं और पानी हफ्तों तक निकासी न होने के कारण जमा रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि “हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है, अधिकारी केवल कागजों में कार्रवाई दिखाते हैं लेकिन जमीन पर हालात जस के तस हैं।”
स्थानीय निवासियों का कहना है कि गंदा पानी जमा होने से मच्छरों की भरमार हो गई है। इससे डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। वहीं घरों में सीलन और दुर्गंध फैल रही है, जिससे बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि अगर कोई आपातकालीन स्थिति (बीमार मरीज, गर्भवती महिला या स्कूल जाने वाले बच्चे) सामने आ जाए तो इस दलदल से निकलना नामुमकिन हो जाता है।
गांव में नालियों और जल निकासी की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई है। यह हालात प्रशासन की लापरवाही और जिम्मेदार विभागों की उदासीनता को उजागर करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचता है और न ही कोई स्थायी समाधान किया गया।
ग्रामवासियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नटोपा गांव की समस्या का समाधान किया जाए, वरना वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। गांव वालों ने चेतावनी दी है कि अगर बरसात के पानी की निकासी का इंतजाम नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है।