अब कहां पवित्र गुरु शिष्य का रिश्ता, छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले गुरुजी को पुलिस ने किया गिरफ्तार जसपुर
दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता और भगवान का दूसरा रूप गुरु को ही माना जाता है लेकिन इस कलयुगी जमाने में गुरु शिष्य का रिश्ता लगातार कलंकित होता जा रहा है अब तो लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा के लिए भी भेजने में डर सताने लगा है एक बार फिर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर क्षेत्र के जसपुर में गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने जैसा मामला सामने आया जहां शिक्षा का पुजारी हवस का पुजारी बन बैठा, शिक्षा लेने गई छात्रा से गुरुजी ही अश्लील हरकतें करते थे जिससे गुरु शिष्य के रिश्ते को दागदार किया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने स्कूल में पढ़ने वाली बालिका के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर उसे जेल न्यायालय में पेश किया पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ उसके स्कूल का ही अध्यापक राजपाल सिंह ने अश्लील हरकत की। पैंट सिलवाने के बहाने हवस का पुजारी छात्रा को अपने कमरे में बुलाकर उसके कंधे पर हाथ फेरने लगा, जैसे तैसे छात्रा ने अपने को सुरक्षित कर अपने ऊपर गुजरी आपबीती अपने मां-बाप को बताई मां बाप ने भी तत्काल जसपुर कोतवाली कलंकित अध्यापक राजपाल सिंह के खिलाफ मामला पंजीकृत करा दिया शिकायत मिलते ही पुलिस ने 354 के अलावा पोक्सो एक्ट पंजीकृत कर जांच में जुट गई ,आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में टीम ने राजपाल सिंह को मुखविर की सूचना पर पतरामपुर से तिरथनगर भोगपुर को जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।