DFO प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशों पर रैन्ज की टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही
तराई पश्चिमी क्षेत्र में वन विभाग टीम द्वारा खनन माफियाओं और जंगलों से बेशकीमती पेड़ों को काटकर बेचने वालों पर वन विभाग लगातार शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है। वन विभाग टीम द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर अवैध खनन में सम्मिलित वाहनों और जंगलों की बेशकीमती पेड़ों को चुराकर जंगलों को विरान करने वाले माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुटा है आपको बता दें कि तराई पश्चिमी के डीएफओ का चार्ज संभालते ही प्रकाश चंद्र आर्य के कड़े निर्देशों के बाद वन विभाग के कर्मचारी ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं।
उसी क्रम में वन विभाग की टीम ने आज चेकिंग के दौरान एक खनिज डम्पर अवैध रूप से अभिवहन करते हुए पकड़ा जिसे भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए हल्दुआ वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया। इतना ही नहीं वन विभाग की टीम ने आज लाखों की कीमत की बेशकीमती पेड़ों के गिल्टे भी बरामद किए हैं। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य की निर्देशों पर
रामनगर रैन्ज व बन्नाखेड़ा रैन्ज की संयुक्त रूप से टीम का गठन किया गया और टीम ने उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर तहसील स्वार से 25 सागौन के प्रकाष्ठ ( गिल्टे)बरामद किया गए है। जिन की मार्केट वैल्यू लाखों में बताई जा रही है। बरामद प्रकाष्ठ को राजकीय वाहन से ढुलान कर रामनगर वन परिसर में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है।
तो वहीं वन विभाग की टीम के द्वारा अपराधियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई प्रचलित कर दी गई है। टीम में सोनी शर्मा वन दरोगा अरूण कुमार वन आरक्षी, ओमकार सिंह वन दरोगा, धर्मानन्द ममग ई वन आरक्षी यशपाल सिंह राठौर वन आरक्षी दयाल राम वन दरोगा सुरेश परगाई वन आरक्षी कमल दैनिक श्रमिक आदि शामिल रहे