Forest Department : डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशों पर फिर चला खनन माफियाओं पर कानूनी चाबुक

Advertisements

अज़हर मलिक 

Forest Department : अवैध खनन कारोबारी के खिलाफ वन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है वन विभाग की कार्रवाई से खनन माफिया में बौखलाहट देखने को मिल रही है वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल की सड़क वीरान होने लगी है जिन सड़कों पर अवैध खनन के वाहन दौड़ते थे उन सड़कों पर अब अवैध खनन की गाड़ियों का ग्राफ लगातार काम होता हुआ दिखाई दे रहा है। डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशों के बाद खनन माफियाओं पर वन विभाग का शिकंजा कसना शुरू हुआ है।

 

Advertisements

 

आपको बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल में अवैध खनन कारोबारी का बोलबाला था दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा अवैध खनन कारोबारी अपने अवैध कारोबार को अंजाम देने से नहीं चूकते थे जिन पर लगाम लगाना अधिकारियों के लिए लोहे के चने चबाना जैसा हो चुका था। लेकिन तराई पश्चिमी डिविजन का चार्ज डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य को मिलते ही, वन विभाग की टीम में नई ऊर्जा देखने को मिली।

 

 

अवैध खनन के कारोबारियो पर लगाम लगाने के लिए डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशों पर एक विशेष अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत सभी वन क्षेत्रीय अधिकारी रामनगर एवं रेंज स्टाफ को कड़े निर्देश दिए गए इसके बाद वन विभाग की टीमों ने टावर तोड़ सड़कों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी और इसी कार्रवाई के तहत सरकारी खजाने में बढ़ोतरी भी की अवैध खनन पर लिपट वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है और आज उसी क्रम में वन विभाग की टीम ने दो डंपरों पर भी वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की महादेव नगर गुलजारपुर मोटर मार्ग में दो डंपर जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर UP 21 CT3460 व UP 21CT 7536 को अवैध उपखनिज ले जाते हुए पकड़े वाहन को वन अभिरक्षा में लेकर हल्दुआ गेट परिसर में खड़ा किया गया जिसके उपरांत उनके द्वारा रॉयल्टी दिखाई गई ।

 

Forest Department
Forest Department

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/preparation-meeting-for-the-life-consecration-ceremony-of-ayodhya-ram-lalla-agriculture-minister-surya-pratap-shahi-and-champat-rai-sought-cooperation/

टीम में जितेंद्र प्रसाद डिमरी वन क्षेत्र अधिकारी, मोहन चंद्र पांडे वन दरोगा, मो इमरान वन दरोगा , संजीव कुमार वन आरक्षी, श्री गुलशेर दैनिक श्रमिक, सुखपाल सिंह दैनिक श्रमिक , आमिर खान वाहन चालक उपस्थित रहे |

 

 

डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का कहना है अवैध खनन कारोबारी को क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कानूनी दायरे में रहकर अपने कारोबार को अंजाम दें, और जो वन अधिनियम के तहत अपने कारोबार को अंजाम देगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment