गौतम चुनारा
ऊधम सिंह नगर जनपद में एक ऐसे अनोखे मामले में गिरफ्तारी हुई है जो कि चर्चा का विषय बन गई है।
जनपद के किच्छा विधानसभा में सैकड़ो मवेशियों के सिर कंकाल घनी आबादी क्षेत्र में एक घर मे मिलने की सूचना ने पुलिस महकमें मे हड़कंप मच दिया।
ज़ब मौक़े पर पुलभट्टा पुलिस पहुंची तब खलबली मच गई। पहुची पुलिस ने सभी कांकलो को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगो पर मुकदमा कर एकआरोपी युवक को गिरफ्तार किया। जबकि अन्य लोग फरार हो गए है।
आपको बताते चले कि किच्छा विधानसभा के थाना पुलभट्टा क्षेत्र अंतर्गत सिरोलीकलां वार्ड नम्बर 20 में वार्डवासियों को एक घर के पास बदबू आ रही थी जिससे लोगो का जीना दूभर हो रहा है था वार्डवासियों ने इसकी सूचना 112 पर डायल कर मामले की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची तथा घर की छत पर लगभग सैकड़ों मवेशियों के सिर कंकाल पड़े हुए थे तथा बदबू फैल रही थी। पुलिस ने इस मामले में सभी कंकलों को अपने कब्जे मे लेकर मुकदमा पंजीकृत कर एक अफसार नामक युवक को गिरफ्तार किया है।

जबकि अन्य लोग फरार हो गए। क्षेत्र मे इस हुए इस अनोखे मुकदमे चर्चा का विषय बना हुआ है।.
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने बताया कि थाना पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली थी पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर मवेशियों के सिर पड़े है
तथा बदबू फेल रही है। जब मोके पर पुलिस पहुँची तब घर के अंदर भारी मात्रा में छत पर सर पड़े पाए थे।
इस मामले जो भी तथ्य मिले है उसके तहत मामला दर्ज कर लिया गए तथा इस मामले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य फरार है।