पन्नू नहीं है सिख, खुखदेव नामधारी रुद्रपुर

Advertisements

पन्नू नहीं है सिख, खुखदेव नामधारी रुद्रपुर

अज़हर मलिक 

 रुद्रपुर उधमसिंहनगर– उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और राम मंदिर के खिलाफ कनाडा में बैठे प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के मुखिया आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा दिए गए बयान पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कनाडा में बैठे गुरुपत वंत पन्नू को बताया कि वह तो खुद ही सिख नही है लेकिन कुछ सिख उनके कहने पर अपने धर्म को भूल कर कार्य कर रहे हैं..

https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/holiday-order-issued-in-schools-and-colleges-on-22-january/

Advertisements

 

भारत के 140 करोड़ जनता के आस्था के प्रतीक भगवान प्रभु श्री राम का जो भव्य मंदिर बन रहा है उसमें हमारे सिखों ने भी पहले बलिदान किया है उसे हम याद करके अपने उन सिख भाइयों को नमन करते हैं और वही अपने आप को सिख कहने वाले कनाडा में बैठे पन्नू अपनी रोटी सेंक रहा है। नामधारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हम सभी लोगों को 22 तारीख को दिवाली की तरह मनाए। प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू विदेशी एजेंसियों के इशारे पर यह सब कर रहा है.. युवा पन्नू के बहकावे में आकर गुमराह ना हो। पंजाब में नौजवान नशे की चपेट में है और पंजाब में धर्मांतरण कर ईसाई बनाने का खेल चल रहा। पन्नू जैसे लोग इस ज्वलंत मुद्दे पर चुप बैठे है।

 

 

Advertisements

Leave a Comment