पुलिस को फिर मिली नसे के खिलाफ बडी कामयाबी
किच्छा। पुलिस ने 12.65 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर दबोच लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई की है। मंगलवार दोपहर बाद पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि स्मैक तस्करी की सूचना पर एसआई राजेन्द्र पंत कांस्टेबल देवराज सिंह, ब्रजमोहन सिंह के साथ सोमवार शाम चीनी मिल गेट के पास टुकटुक से उतर अंदर जा रहे दो संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। सूचना पर तहसीलदार सुरेश चंद बुदलाकोटी भी मौके पर पहुच गए। पकड़े गए युवकों की तालाशी में पुलिस ने स्मैक बरामद कर ली।उन्होंने अपना नाम अशद खान उर्फ साहिल पुत्र जमील खान निवासी रजा कालोनी गोल मड़इया ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर, दूसरे ने शाहनवाज कुरैशी उर्फ ताहिर पुत्र अजगर निवासी रजा मस्जिद के पास वार्ड नंबर आठ किच्छा बताया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अशद खान उर्फ साहिल के पास से 6.55 ग्राम तथा शाहनवाज उर्फ ताहिर के पास से 6.10 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस को दोनों से पूछताछ में क्षेत्र में स्मैक तस्करी से जुड़े लोगों की जानकारी मिली है। पुलिस सामने आए संदिग्धों की तालाश में दबिश दे रही है।