पैट्रोल पंप सेल्समैन को तमंचे के बाल पर मारने की धमकी ,लूट का प्रयत्न करने वाले आरोपियों को तमंचे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
मनोज कुमार पुत्र टीकाराम प्रबंधक भारत पेट्रोलियम पंप डीडी चौक आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप जिला ऊधम सिंह नगर की तहरीर सूचना दिनांक 8/09/2022 की रात्रि 11:50 बजे मोटरसाइकिल संख्या UKOSAA0876 पर सवार नावेद निवासी खेड़ा द्वारा अपने दो अन्य साथी के साथ पेट्रोल पंप में आकर सेल्समेन कपिल शर्मा से 20 रुपए का पेट्रोल डलवा कर पेट्रोल के पैसे मांगने पर 200 रुपए का फटा नोट दिखाकर मारपीट करने धक्का-मुक्की करने सेल्समैनी के साथ लूट का प्रयत्न करने व एक युवक द्वारा पिस्टल निकालकर कपिल शर्मा पर जान से मारने की धमकी देते हुए तानने व मौके पर लोगों के एकत्र हो जाने के कारण मौके से भाग जाने बाबत दी दाखिला तहरीर के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप में FIR NO 353 / 2022 अंतर्गत धारा 323, 398, 504, 506 भादवी बनाम नावेद आदि पंजीकृत की गई।
उक्त घटना के गंभीरता को देखते हुए त्वरित अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर महोदय रुद्रपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैंप के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक कर एवं सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 10/09/2022 को अभियुक्त गण
1: नावेद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी साई मंदिर खेड़ा थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर
2 : प्रदीप पुत्र रामप्रसाद निवासी रामपुरा वार्ड नंबर 6 थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर
3 : गुरविंदर सिंह उर्फ प्रीत पुत्र रंजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 37 रविंद्र नगर थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर को समय 1935 बजे मोदी मैदान से गिरफ्तार किया गया