जसपुर में पुलिस ने पकड़ा स्मैक तस्कर, पुराने अपराध भी सामने आए!
अज़हर मलिक
जसपुर : शांत उत्तराखंड की फिजाओं में नशे का जहर घोलने की कोशिश करने वालों पर अब पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। जसपुर में एक स्मैक तस्कर को धर दबोचा गया,
जिसके पुराने गुनाह भी अब सामने आ रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे “नशा मुक्त उत्तराखंड” अभियान के तहत जसपुर पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने शनिवार को गश्त के दौरान ईदगाह रोड से मोहसिन उर्फ मोनी कालिया पुत्र मोहम्मद निजामुद्दीन निवासी मोहल्ला नत्था सिंह, निकट तकियेवाली मस्जिद, जसपुर को 8.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जसपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी मोनी कालिया का आपराधिक इतिहास भी खासा लंबा है। उसके खिलाफ जसपुर कोतवाली में मारपीट, गाली-गलौज, धमकी, आर्म्स एक्ट तथा एससी/एसटी एक्ट के तहत कुल सात मुकदमे पहले से दर्ज हैं। जिनमें एफआईआर संख्या 172/15 धारा 323, 504, 506 आईपीसी, एफआईआर संख्या 204/15 धारा 147, 323, 504, 506, 332 आईपीसी, एफआईआर संख्या 271/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, एफआईआर संख्या 20/16 धारा 147, 323, 504, 506, 342 आईपीसी व 3(1) SC/ST एक्ट, एफआईआर संख्या 134/17 धारा 323, 504, 506 आईपीसी, एफआईआर संख्या 122/22 धारा 323, 504, 506, 34 आईपीसी और एफआईआर संख्या 353/22 धारा 452, 323, 504, 506, 34 आईपीसी शामिल हैं। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश सिंह ढकरियाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जावेद मलिक, एसआई सुशील कुमार, एसआई संजय सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल हेमगिरी और होमगार्ड दीक्षित शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और “नशा मुक्त उत्तराखंड” का सपना जल्द साकार करने का प्रयास किया जाएगा।