ड्रग इंस्पेक्टर के साथ पुलिस के मेडिकल स्टोरों पर छापे जसपुर
जसपुर क्षेत्र में कोतवाली जसपुर पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर की मेडिकल स्टोर पर संयुक्त छापेमारी
अज़हर मलिक
ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस के साथ जसपुर क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे। मेडिकल स्टोरों के खिलाफ लाइसेंस निरस्त करने संस्तुति भी की।
आप को बता दे कि दिनांक 10/11/24 को जसपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जगदीश ढकरियाल व ड्रग इंस्पेक्टर नीरज द्वारा संयुक्त रूप से टीम बनाकर जसपुर क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर मेडिकल स्टोर -अलहोदा मेडिकल स्टोर मोहल्ला जुल्हांन, एयाज़ मेडिकल स्टोर चांद मस्जिद चौराह , नफीस मेडिकल स्टोर चांद मस्जिद चौराह , भारद्वाज मेडिकल स्टोर नियर होली चौक , आजाद मेडिकल स्टोर मेघवाला का औचक निरीक्षण किया गया!
उपरोक्त मेडिकल के औचक निरीक्षण से पाया गया कि मेडिकल स्टोर स्वामी द्वारा सैम्पल दवाइयो की बिक्री की जा रही थी, कुछ के द्वारा एक्सपायरी दवाइयो को बिक्री डेस्क के पास रखा गया था, व कुछ मेडिकल में दवाइयो का रख रखाव ठीक नहीं था! अनिमितताए पाये जाने पर सभी का मेडिकल लाइसेंस निलम्बन करने की प्राम्भिक कार्यवाही ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा की गई!
भारद्वाज मेडिकल स्वामी द्वारा मेडिकल लाइसेंस ना दिखाए जाने पर मेडिकल स्टोर को बंद करवाकर कागजात दिखाने के लिए 07 दिवस का समय दिया गया! नफीस मेडिकल स्टोर व अलहोदा मेडिकल स्टोर से जांच हेतु दवाइयो के सैम्पल लिए गए व उक्त दोनों मेडिकल स्टोर को अग्रिम कार्यवाही तक बंद कराया गया! ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा सैम्पल की जांच करने के उपरान्त अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी!