कल्याणी नदी से मिली अज्ञात महिला का शव, पुलिस ने पहचान के लिए लोगों से मांगी मदद
अज़हर मलिक
रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कल्याणी नदी के बीचों-बीच एक महिला का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने महिला का पूरा हुलिया जारी कर आम जनता से अपील की है कि अगर कोई इस महिला को पहचानता हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करे।
पुलिस द्वारा जारी विवरण के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। उसने पीले और लाल रंग का सूट पहन रखा था, साथ ही लाल रंग की सलवार और लाल दुपट्टा था। कानों में लाल रंग की ईयररिंग पाई गई हैं। इसके अलावा मृतका के बाएँ हाथ और दोनों पैरों में काला धागा बंधा हुआ था। खास बात यह है कि बाएँ हाथ की हथेली में “ॐ” खुदा हुआ है, जो पहचान के लिए महत्वपूर्ण संकेत हो सकता है।
पुलिस ने बताया कि शव को बरामद करने के बाद इलाके में खोजबीन की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि महिला कहाँ की रहने वाली थी और किस परिस्थिति में उसकी मौत हुई। वहीं स्थानीय लोगों में भी घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति को इस महिला के बारे में कोई जानकारी है या उसकी पहचान करता है तो तुरंत संपर्क करें। सूचना देने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर (मोबाइल: 9411112901) या उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार (मोबाइल: 8006710301) से संपर्क किया जा सकता है।