अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का कड़ा प्रहार, 52 पाउच कच्ची शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
मुकेश कुमार
लालकुआं: क्षेत्र में अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ धर दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने वार्ड नंबर 2, गांधीनगर क्षेत्र में छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहाँ एक महिला अपने घर से अवैध कच्ची शराब की बिक्री कर रही है। मौके पर पहुंची टीम ने अभियुक्ता गीता बिष्ट (पत्नी स्वर्गीय पप्पू बिष्ट) को रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 52 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि नशे के इस कारोबार को जड़ से मिटाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।
आरोपी महिला को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से शामिल रहे:
महिला उप निरीक्षक वंदना चौहान
कांस्टेबल आनंद पुरी
कांस्टेबल तरुण मेहता