जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरी शान-ओ-शौकत से निकालने की तैयारी
समीर सलमानी
बाजपुर : ग्राम रमपुरा साकर में ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन की अहम बैठक प्रदेश महामंत्री हाजी कदीर अहमद के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में उलेमा, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए।
मौलाना इरशाद रज़ा नूरी ने कहा कि इस बार जश्ने ईद मिलादुन्नबी बेहद खास है, क्योंकि यह हमारे नबी का 1500वां यौमे पैदाइश है। उन्होंने अपील की कि जुलूस-ए-मोहम्मदी को पूरी शान-ओ-शौकत के साथ निकाला जाए, लेकिन इसमें किसी तरह का नाच-गाना, डांस या हुड़दंग न हो। उन्होंने कहा कि यह जुलूस अमन और भाईचारे की मिसाल बनना चाहिए।
बैठक में उलेमाओं ने जोर दिया कि मुस्लिम समाज को अपने बच्चों को केवल हिंदी और इंग्लिश की तालीम ही नहीं बल्कि दीनी तालीम भी देनी चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी दुनियावी और धार्मिक दोनों ज्ञान लेकर समाज का नाम रोशन कर सके।
नगर पालिका महुआखेड़ा गंज के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल हसन ने कहा कि संविधान का आर्टिकल 30 हमें अपने मदरसों की हिफाज़त का अधिकार देता है और सरकार की सख्ती के खिलाफ हमें अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए। यह आवाज ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के बैनर तले एकजुट होकर उठाई जाएगी।
इस दौरान कई समाजसेवियों ने गरीब और असहाय परिवारों की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। हाजी कदीर अहमद ने बताया कि मुस्लिम समाज की जो भी मूलभूत समस्याएँ और दिक्कतें हैं, उन्हें फेडरेशन जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने रखेगा। इसके अलावा फेडरेशन के बैनर तले एक राहत कोष भी गठित किया जाएगा, जिससे ज़रूरतमंद परिवारों की मदद की जा सके।
बैठक में मौलाना इरशाद रज़ा नूरी, कारी अमीर अहमद रिज़वी, मुफ़्ती अफरोज आलम, मौलाना अहमद रज़ा, मौलाना आरिफ, मौलाना अकरम नूरी साबरी, मौलाना सादाब, मुफ़्ती अशरार, हाजी अकरम, सलीम अंसारी, एडवोकेट रिज़वान अली, इरशाद प्रधान, सहादत अली, मोहम्मद जान, अनवर अली, फुरकान अली, शेर मोहम्मद, मतलूब प्रधान, अफसर अली प्रधान, हाजी अफसर अली, हाजी अय्यूब अली, शकील अख्तर, परवेज़ शेख, यासीन प्रधान, सादिक हुसैन, हाजी कय्यूम अली, साबिर शेख, जावेद आलम, एडवोकेट गुलफाम अहमद सन्नी, नईम प्रधान, बबलू भाई, सरफराज प्रधान, यूसुफ अली, शावेश, नासिर हुसैन, उस्मान अली, जैदी खान, एडवोकेट साजिद हुसैन, डॉक्टर शमी, नजाकत प्रधान, गुलवेज़ आलम, डॉक्टर मुख्तर अली समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।