उधम सिंह नगर जिले में छठ पूजा की तैयारी शुरू

Advertisements

उधम सिंह नगर जिले में छठ पूजा की तैयारी शुरू

पूर्वांचल समाज के लोक महापर्व छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में नदी और तालाब किनारे स्थित छठ घाट ऊपर श्रद्धालुओं द्वारा छठी बेदियों का निर्माण कर रंग लगाकर सजाया गया, और पूजा की सामग्री के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाजार पहुंचकर फल फूल एवं अन्य सामग्री की खरीदारी करते नजर आए।

https://fb.watch/oojkBb4Qtv/?mibextid=Nif5oz

Advertisements

 

 

 

 

पूर्वांचल समाज के पुजारी पंडित शंभूनाथ चौबे ने बताया कि छठ पूजा का पूर्वांचल समाज के लिए विशेष महत्व है, पूर्वांचल का महापर्व है इसे सभी लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। इसीलिए दिवाली के तुरंत बाद से ही श्रद्धालु छठ पूजा की तैयारी शुरू कर देते हैं, और इसको बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।

 

https://www.thegreatnews.in/u-s-nagar/ssp-transferred-kotwali-police-station-in-charge-udham-singh-nagar/

 

 

उन्होंने बताया कि 20 नवंबर 2023 को श्रद्धालु छठ घाट पर पहुंचकर 5:26 बजे सूर्य अस्त के समय भगवान सूर्य को आगे देंगे, और अगले दिन 21 नवंबर 2023 को सुबह 6: 47 बजे उठाते हुए सूर्य को आगे देकर 36 घंटे का अपना निर्जला व्रत समाप्त करेंगे.

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment