राशिद हुसैन राही को 9 जून को मिलेगा लाईफ़ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड

Advertisements

राशिद हुसैन राही को 9 जून को मिलेगा लाईफ़ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड

फै़याज़ सागरी 

शाहजहाँपुर : जिले के उर्दू लेखक, साहित्यकार, पत्रकार, संपादक राशिद हुसैन राही (जुगनू) को 9 जून को दिल्ली में राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित भव्य समारोह में लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान हर वर्ष गालिब एकेडमी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भारत के सभी राज्यों से 100 शिक्षकों/कर्मचारियों को विभिन्न भाषाओं को बढ़ावा देने और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।

Advertisements

महानगर के मोहल्ला एमन जई जलाल नगर के शायर व पत्रकार राशिद हुसैन राही को नई दिल्ली में 9 जून को आयोजित कार्यक्रम में लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली ने राशिद हुसैन राही को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड देने की घोषणा की है। राशिद हिन्दी व उर्दू के कई समाचार पत्रों में ब्यूरो संवाददाता रहे चुके हैं। उनके संपादन में त्रैमासिक उर्दू पत्रिका उफुक ए नौ पिछले 13 वर्षों से नियमित रूप से प्रकाशित हो रही है। राशिद को भाषा एवम साहित्य सेवा के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2022 में एम ए फ़ारसी में यूनिवर्सिटी टॉप करने पर राशिद को प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल गोल्ड मेडल प्रदान कर चुकी हैं। उनकी रचनाएं देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। रेडियो और टीवी पर भी उनकी रचनाओं का प्रसारण होता है।

 

 

 

राशिद हुसैन राही को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने पर सैयद मोहम्मद असलम, मोहम्मद अहमद अंसारी, खलील शाहजहांपुरी, सैयद एस सबूर, सैयद नूर मियां, हसीब चमन, मुनव्वर अली ख़ां, महबूब हुसैन इदरीसी, हमीद खिजर, इरफान अहमद अंसारी, अज़हर अली, ज़हीर खां कलीमी, मिर्ज़ा फिरोज़ बेग, डॉ. अब्दुल हसन, मौलाना बहारे आलम रजवी, आसिम अली खां, मोहम्मद आदिल खां, अफवान यार ख़ां आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *