अवैध खनन की शिकायत पर राजस्व विभाग टीम ने किया कोसी नदी क्षेत्र का निरीक्षण बाजपुर
अज़हर मलिक
बाजपुर क्षेत्र कोसी नदी में ट्रैक्टर में लगे करहे से हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर राजस्व विभाग टीम ने कोसी नदी का निरीक्षण किया। टीम को कोसी नदी में काम बंद होने से अवैध खनन में लिप्त कोई वाहन नहीं मिला। वापस जा रही राजस्व टीम ने हाइवे दोराहा से अवैध खनन में लिप्त दो डांपरो को पकड़ा।
बता दे कि कोसी में अवैध खनन की शिकायत पर आज एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी और तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने टीम के साथ कोसी नदी क्षेत्र बेंतखेड़ी से सुल्तानपुर पट्टी तक सभी घाटों का निरीक्षण किया।
बक्शी घाट स्थित राम किशोर खनन पट्टे का टीम ने निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि बैंतखेड़ी से सुल्तानपुर पट्टी तक कोसी नदी का निरीक्षण किया गया। कोसी नदी में काम चलता नहीं पाया गया। राम किशोर खनन पट्टे की आड़ में जमीनों में अवैध खनन करता पाया गया। एसडीएम ने तहसीलदार अक्षय भट्ट, कानूनगो सुमिती पाल, लेखपाल राजेश कुमार को अवैध खनन पर नजर रखने के निर्देश दिए।
वापस जा रही राजस्व विभाग टीम ने हाईवे दोराहा के पास अवैध खनन से भरे दो डंपरों को पकड़कर सीज कर दिया। एसडीएम ने राजस्व टीम को वैध खनन पट्टों के अभिलेखों की जांच करने के निर्देश दिए।