बकायेदारों से नहीं की जा रही थी करोड़ों की वसूली निभाया जा रहा था दोस्तान अब आमीन तहसीलदार की वेतन पर लगी रोक

Advertisements

राजस्व वसूली ना करने पर अमीन और तहसीलदार के वेतन पर रोक

10 बड़े बकायेदारों से होने है करोड़ों की राजस्व वसूली

 

Advertisements

बकायेदारों से नहीं की जा रही थी करोड़ों की वसूली निभाया जा रहा था दोस्तान अब आमीन तहसीलदार की वेतन पर लगी रोक

 

 

उत्तराखंड सामी सरकार द्वारा लगातार लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गाज गिरती हुई दिखाई दे रही है उसी क्रम में अमीन और तहसीलदार पर भी वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है मामला सितारगंज से जुड़ा है जहां सितारगंज आबकारी, खनन, राजस्व के 10 बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली नहीं होने पर उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार और संग्रह अमीन का वेतन रोकने की संस्तुति कर दी है। इसके साथ ही प्रशासन नारायण सिंह की बंधक संपत्ति को जल्द ही नीलाम कर सकता है।

आबकारी विभाग का वार्ड नंबर 8 निवासी सुरीला देवी पत्नी सूबे सिंह पर करीब 71 लाख, गोविंद कुमार गोयल वार्ड नंबर 3 निवासी पर 47 लाख, चंदन सिंह बिष्ट पर 21 लाख, उकरौली निवासी अमरीक सिंह पर बैंक का 71 लाख, देवेंद्र सिंह पर खनन का 54 लाख, खुनसरा निवासी नारायण सिंह पुत्र बालकराम पर 38 लाख, धीर सिंह पर 32 लाख, मजहर अहमद पर 30 लाख का बकाया है। सभी बकायेदारों से वसूली नहीं होने पर एसडीएम तुषार सैनी ने तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी और संग्रह अमीन का एक माह का वेतन रोक दिया है। इसके साथ ही प्रशासन बकायेदार नारायण सिंह आदि की खसरा नंबर 286, 284, 287 की 0.5150 हेक्टेयर जमीन नीलामी करेगा।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *