सड़कों पर घूमते पहिए उड़ा रहे हैं यातायात नियमों की धज्जियां नींद में है परिवहन विभाग जसपुर
अज़हर मलिक
सड़क सुरक्षा को प्रदेश सरकार से लेकर जिम्मेदार अधिकारी चिंतित क्यों ना हो लेकिन यह चिंता सिर्फ चिता में ही स्वाहा होती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में सड़कों पर घूमते मैजिक गाड़ी के पहिए जमकर यातायात नियमों की ध्वजा उड़ाने में जुटे हैं
लेकिन मजाल किसी जिम्मेदार की के उन पर कोई भी उचित कानूनी कार्रवाई कर सके जी हां जसपुर में मैजिक वाहन स्वामी द्वारा सवारियों को लबालब भरकर बेखौफ काशीपुर लाया जाता है लेकिन रास्ते में यातायात नियमों के रक्षक उनको रोकने में नाकाम है या फिर यूं कहें कि देखने के बाद भी नजर अंदाज कर देते हैं
सिर्फ कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति होती है लेकिन हां अगर आप बाइक पर यातायात नियमों के उल्लंघन करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों की नजरों में आ गए तो आप पर कार्यवाही की कलम चलनी तय है क्योंकि मोटरसाइकिल पर ही अधिकांश यातायात नियमों का पालन करना होता है। मैजिक और बड़े वाहनों पर यातायात नियमों के कानून कुछ- काम करते हैं।