गौतम चुनारा
उधम सिंह नगर मे फर्जी अधिकारी बन ठगी करने का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है जहां एक ताजा मामला जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में आया है जोकि एसओजी का फर्जी अधिकारी बनकर एक युवक ने दो लाख से ज्यादा रकम ऐंठ ली। मामले में पीड़ित की तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी खुद को एसओजी का कर्मचारी बता रहा था। जो पीड़ित के भांजे का नाम एनडीपीएस के मुकदमे से हटाने का झांसा दे रहा था।
आपको बता दें कि पडोशी राज्य यूपी के रामपुर गोधी बिलासपुर निवासी उत्तम खान ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर सौंपी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि गोसिन निवासी ज्वालापुर रामपुर को कुछ समय पहले एनडीपीएस के मामले में रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
इस मामले में उसके भांजे अलमार का नाम भी सामने आया था। इसी बीच आसिफ हुसैन (गुफरान) नाम के एक शख्स उसके पास आया और खुद को एसओजी से विवेचक बताया।
आरोप है कि एसओजी बताने वाले युवक आसिफ हुसैन ने कहा कि वो उससे आकर मिले, ऐसा न करने पर भांजे अलमास के साथ पूरे परिवार को जेल भेज देंगे। जिसके बाद फर्जी एसओजी अधिकारी आसिफ हुसैन (गुफरान) ने अपने एक साथी अलीम निवासी किच्छा को अलमास के घर भेजा।
जहां से वो आसिफ हुसैन (गुफरान) से मिलने के लिए रुद्रपुर पहुंचे। जहां पर फर्जी एसओजी कर्मचारी आसिफ हुसैन (गुफरान) ने मुकदमे से अलमास का नाम हटवाने के लिए 3 लाख रुपए की डिमांड रखी थी।जिसके बाद पीड़ित ने उन्हें 2 लाख 20 हजार रुपए दे दिए। इसी बीच कोतवाली पुलिस ने अलमास के घर पर दबिश दी तो उसे ठगी का एहसास हुआ। जब उसने आरोपियों से पैसे वापस देने को कहा तो दोनों आरोपी उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। जिसके बाद पीड़ित ने दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की रुद्रपुर कोतवाली में फर्जी एसओजी बन लाखो रुपये की ठगी करने व बसूली करने का मामला प्रकाश मे आया है जिसमे मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा पंजीकृत कर अपनी जांच शुरू कर दी है जिसके बाद आरोपियों की जल्द ही ग्रिफ्तारी की जाएगी।