एसडीएम ने G20 सम्मेलन को लेकर मेन मार्केट से हटवाया अतिक्रमण

Advertisements

एसडीएम ने G20 सम्मेलन को लेकर मेन मार्केट से हटवाया अतिक्रमण

 

बाजपुर G 20 सम्मेलन को लेकर एसडीएम राकेश चंद तिवारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट इओ मनोज दास कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीन को साथ लेकर शहर में रोड पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के अतिक्रमण को तोड़ते हुए सड़क से खोखा,फड,ठेला आदि को हटाते हुए शहर को अतिक्रमण से मुक्त किया।

Advertisements

 

 

 

 

 

 

 

एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी कहां जी20 सम्मेलन को लेकर शहर की सफाई व्यवस्था एवं मेन रोड स्थित मैन मार्केट के दुकानों का सफेद पेंट करने के करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही सड़क पर कोई भी व्यापारी अपना सामान बाहर नही रखेगा फड़ ठेले वाले बेरिया रोड पर भी लागा सकते हैं।

 

 

 

लेकिन मैन मार्केट में किसी प्रकार का कोई भी अतिक्रमण किसी भी दुकान के बाहर सामान पाया गया तो उक्त सामान को जप्त कर उसका चालान काटा जाएगा अतिक्रमण किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा इसी के साथ ही शहर में विद्युत विभाग के आड़े तिरछे विद्युत पॉल एवं जो एलटी की तारे लटकी हुई है उनको भी बदल वाया जा रहा है खंभों की पुताई करवाई जा रही है।

 

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा है कि व्यापारी अभी इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं जी20 सम्मेलन को लेकर शहर का सौंदर्य करण किया जा रहा है 20 कंट्रीयों के विदेशी मेहमान जब हमारे इस शहर से गुजरेंगे तो हमारे शहर की सफाई व्यवस्था को देखते हुए अपने देश में जाकर तारीफ जी करेंगे।इस मौके पर लेखपाल विपिन चौहान,विक्रम सिंह, आशीष चौहान,नवल किशोर,राजेश कुमार,ललित वाईटी,कैलाश चंद्र जोशी,मनु शर्मा,सुनुति कुमार, महिपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *