सेवा हॉस्पिटल की सेवाएं हुई समाप्त अज़हर मलिक की खबर का बड़ा असर
अज़हर मलिक
Kashipur hospital : पत्रकार अजहर मलिक की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिल रहा है जहां बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सीज कर दिया है।
आपको बता दें कि पत्रकार अज़हर मलिक द्वारा एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी जिसमें काफी लम्बे समय से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा सेवा हॉस्पिटल का बारे में बताया गया था और स्वास्थ्य विभाग की अन देखी के बारे में बताया गया था खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर स्थित सेवा हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सीज कर दिया है।
संयुक्त टीम से स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही में नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत सिंह साहनी स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सुभम ओर मौके पर पुलिस मौजूद रही इसके साथ जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुँची तो सेवा हॉस्पिटल में मौजुद हॉस्पिटल के लोग कोई भी दस्तावेज नही दिखा पाए और कोई डॉक्टर मौके पर नही मिला। एनीथिशिया लगाने वाले डॉक्टर पर 25 हजार का जुर्माना, लेडीज़ डॉक्टर पर 25 हजार का जुर्माना ओर सेवा हॉस्पिटल पर 50 हजार का जुर्माना। इसके साथ ही संयुक्त रूप से टीम ने हॉस्पिटल को सीज भी कर दिया है स्वास्थ्य की इस कार्यवाही से हॉस्पिटल संचालकों सहित झोला छाप डॉक्टरों में हड़कम्प मचा हुआ है।
लेकिन बात यही खत्म नहीं होती है क्योंकि जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में और भी ऐसे अस्पताल संचालित है जो नियम कानून कायदे को धुएं की तरह उड़ाते हैं और लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं ना तो मानक रूपी उनकी बिल्डिंग है तो कुछ हॉस्पिटलों के तो हाल बदहाल हैं।
हॉस्पिटलों के नाम पर कारोबार की दुकान चलाने वालों को एक-एक करके हमारी टीम द्वारा जनता के बीच में लाया जाएगा ताकि कोई भी आम आदमी ऐसे हॉस्पिटलों के झांसे में ना आये जो मोटे पैसे लेकर उनकी ज़िदगी से खिलवाड़ करते हैं। और जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल भी पूछे जाएंगे। जिम्मेदार अधिकारी फर्जी हॉस्पिटल में कार्यवाही की बांसुरी तो बजाते हैं लेकिन इस कार्यवाही की बांसुरी की आवाज चंद हॉस्पिटलों पर कार्यवाही करने के बाद बन्द क्यो हो जाती है।