इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में शार्ट सर्किट से भीषण आग,लाखों का माल राख काशीपुर बाईपास
रुद्रपुर।काशीपुर बाईपास रोड पर मुख्य बाजार में स्थित गुरु मां इंटरप्राइजेज शोरूम के बाहर शाम करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। सोमवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण शोरूम बंद था। शोरूम के बिजली बोर्ड और इनवर्टर-बैटरी दुकान के बाहर लगे थे, इन्हीं में शॉर्टसर्किट होने की वजह से आग लगी। शोरूम के बाहर टंगे फ्लैक्सी बोर्ड के माध्यम से आग दुकान की तीसरी मंजिल तक पहुंच गई जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर फायर स्टेशन था इस वजह से वहां पर तुरंत दमकल कर्मी तीन गाड़ियों के साथ पहुंच गए। सीएफओ वंश बहादुर ने बताया कि करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।
शोरूम के बाहर रखे बैटरी, इनवर्टर और चार एसी के फैन जलकर राख हो गए। वहीं तीसरी मंजिल के गोदाम पर रखे दो एलईडी टीवी भी आग की चपेट आ गए। शोरूम के बाहर लगा कांच व फ्लैक्सी बोर्ड पूरी तरह से जल गया। सूचना मिलते ही विधायक शिव अरोरा, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसपी क्राइम अभय सिंह आदि भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।