30 लाख रुपए कीमत की, 3 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
Rudrapur News : एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अंतरराज्यीय तस्कर को पुलभट्टा थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 30 लाख रुपए कीमत की 3 किलो अफीम बरामद हुई है।
गिरफ्तार तस्कर राकेश सिंह बरेली के फरीदपुर कस्बे का रहने वाला है और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से अफीम लाकर उत्तराखंड (Uttarakhand) के छोटे छोटे ड्रग डीलरो को सप्लाई करता था। कल रात एसटीएफ को पुलभट्टा थाना क्षेत्र में ड्रग (Drug) की बड़ी डिलीवरी होने की सूचना मिली जिसके बाद एसटीएफ ने पुलिस के साथ जाल बिछाकर तस्कर राकेश को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने तस्कर से 3 किलो अफीम बरामद की,जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपए कीमत है। एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने बताया कि आरोपी बदायूं से अफीम लाकर उत्तराखंड में सप्लाई करता था।