वन विभाग के कानूनी हंटर से बौखलाए खनन माफिया फिर हुई एक स्टोन क्रेशर पर कार्रवाई
सलीम अहमद साहिल / अज़हर मलिक
अवैध खान के खिलाफ लगातार डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का एक्शन देखने को मिल रहा है उसी क्रम में आज डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशों पर संयुक्त रूप से तैयार की गई टीम ने बाजपुर में स्थित एक स्टोन क्रेशर पर बड़ी कार्रवाई की है जिसके बाद आसपास के स्टोन क्रशरों पर हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर में स्थित सिंह स्टोन क्रेशर के स्वामी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर स्टोन क्रेशर संचालित किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अवैध खनन पर जीरो टोलरेंस नीति के तहत संयुक्त रूप से टीम का गठन किया गया और क्रेशर पर टीम द्वारा जांच की गई जहां काफी अनिमताए पाई गई, जिस पर संयुक्त रूप से तैयार हुई टीम ने कार्रवाई करते हुए ।
स्टोन क्रेशर स्टॉक को सीज कर दिया क्रेशर का ई रवन्ना पोर्टल बंद करते हुए खरीद बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया। क्रेशर पर कार्रवाई करने वाली टीम में खनन अधिकारी ऊधम सिंह नगर अमित गौरव, वंन क्षेत्रधिकारी रामनगर जीतेन्द्र डिमरी व खान विभाग तथा वन विभाग की टीम शामिल थी।
वही वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है और अब अन्य स्टोन क्रेशर स्वामियों में भी डर का माहौल बन चुका है डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का सीधा निर्देश है कि नियमों को तक पर रखने वालों पर वन विभाग की कलम चलती रहेगी। और अगर बार-बार कोई भी वाहन स्वामी या स्टोन क्रेशर स्वामी एक ही गलती को रिपीट करता है।
तो उसके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी सरकार द्वारा जो नियम कानून खनन के लिए बनाए गए हैं उन नियम कानून के तहत ही अपने कामों को स्टोन क्रेशर स्वामियों अंजाम दिया जाय।