परिवहन विभाग के नियमो को अपने पहियों तले कुचने वालो पर लगातार चल रही कार्यवाही की तलवार
अज़हर मलिक
Kashipur News : जनपद ऊधम सिंह नगर में एक बार फिर परिवहन विभाग का बड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है जहां यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई देखने को मिल रही है। सड़कों पर परिवहन विभाग अधिकारियों ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया आपको बता दें कि
अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद परिवहन व पुलिस महकमा अब पूरे प्रदेश में अलर्ट मोड में आ गया है। परिवहन विभाग के अधिकारी जितेंद्र चंद के नेतृत्व में टीम ने काशीपुर बाजपुर नगर के विभिन्न स्थानों पर भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। चेकिंग अभियान के दौरान परिवहन अधिकारी ने कई वाहनों पर कार्रवाई की है।
हालांकि परिवहन विभाग के अधिकारी जितेंद्र चंद द्वारा काफी लंबे समय से सड़को पर नियम कानून को ताक पर रख कर घूम रहे वाहनों पर कार्यवाही करते आ रहे हैं हालांकि उत्तराखंड के कुछ परिवहन विभाग के ऐसे भी अधिकारी हैं जो अल्मोड़ा हादसे के बाद अपनी गहरी नींद से जागे है लेकिन जितेंद्र चंद पहले से ही बेलगाम वाहनों पर चेकिंग अभियान चला कर अपना हण्टर चला रहे थे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले हो या फिर मुसाफिरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले लोगों पर जितेंद्र की कार्यवाही की कलम लगातार चलती नजर आ रही है लेकिन अल्मोड़ा हादसे के बाद जितेंद्र चंद्र के अंदर एक नई ऊर्जा और देखने को मिली है और यातायात नियमों को पहिए के नीचे कुचलने वाले वाहनों पर बड़े एक्शन देखने को मिल रहे हैं उनकी कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है अधिकांश लोगों ने अब अपने वाहनों पर ओवरलोड ओवर सवारिया बंद कर दी हैं
परिवहन अधिकारी जितेंद्र चंद्रा ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मानक नहीं मिलने पर बसों के चालान काटे गए। वाहन ओवरलोड और वाहन को फिटनेस एक्सपायर होने पर सीज किया गया. परिवहन अधिकारी जितेंद्र चंद ने कहा कि ओवरलोड व यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।