युवक ने थाना परिसर में खुद पर छिड़का पट्रोल गदरपुर

Advertisements

युवक ने थाना परिसर में खुद पर छिड़का पट्रोल गदरपुर

गदरपुर थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने थाने में अंदर आकर अपने पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की जिस पर मौके पर मौजूद एक होमगार्ड की तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई लेकिन अब पुलिस ने उस युवक पर धारा 151 की कार्रवाई करते हुए एसडीएम के सामने पेश करने की तैयारी कर रही है।

 

Advertisements

 

 

 

पूरा मामला थाना गदरपुर का है जब युवक सरफराज की अपने पिता से किसी बात को विवाद हो गया था जिसको लेकर अपने पुत्र की शिकायत लेकर पिता थाने में आया था जिससे नाराज होकर पेट्रोल लेकर युवक थाने के परिसर में आया और अपने ऊपर पेट्रोल डाल दिया और आग लगाने की कोशिश की जिस पर मोके पर मौजूद होमगार्ड व अन्य लोगो के द्वारा उससे पट्रोल की बोतल ओर माचिस छीन कर उस युवक को लॉकअप में बंद कर दिया।या बता दे यह युवक नशे का भी सेवन करता है और पूर्व में तीन तलाक के मामले में जेल भी गया है।

 

 

 

 

 

 

लेकिन एक बड़ा सवाल है कि इसके पास पेट्रोल की बोतल कहां से आई अब किस पट्रोल पम्प ने इसे बोतल में पट्रोल उपलब्ध कराया क्योंकि माननीय हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार पेट्रोल पंप किसी को बोतल में पेट्रोल नहीं देगे इस मामले में पुलिसआला अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे बात नहीं हो पाई

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *