दिनेशपुर के आबादी वाले क्षेत्र में मगरमच्छ देखने से मचा हड़कंप
दिनेशपुर के निकटवर्ती गांव दुर्गापुर नंबर एक में उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब धान के खेत में विशालकाय मगरमच्छ दिखा। खबर फैलते ही सैकड़ो लोगों का खेत में जमावड़ा लग गया ।वन विभाग के टीम को सूचना देने के बाद उनको देरी से आता देख गांव के ही लोगों ने इस मगरमच्छ को पकड़ लिया।
देर रात वन विभाग की टीम को सूचना देने के बाद वन विभाग के टीम इसको रुद्रपुर ले गई। इससे पहले मगरमच्छ जगदीशपुर के एक निजी तालाब में देखा था। मगरमच्छ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बताना चाहूंगा 1980 के दौरान एक पिक्चर रिलीज हुआ था ,गंगा जमुना सरस्वती जिसमें फ़िल्म का नायक अमिताभ बच्चन मगरमच्छ को पकड़ कर अपने कंधे में लाद कर लेकर आता है उसका दूसरा कॉपी देखने को मिला ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गापुर नंबर 1 में एक लगभग एक कुंटल बजन होगी एवं 10 फीट लंबाई एक विशालकाय मगरमच्छ गांव के धान के खेत में देखने को मिला देखते ही ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का तत्काल वन विभाग को सूचना दिया गया ,लेकिन वन विभाग की कोई भी अधिकारी आने के लिए राजी नहीं है। अंत में गांव के कुछ जिनका नाम है रॉबिन मंडल उनके साथ दो युवक और हिम्मत करके रात 10:00 बजे धान के खेत में चले गए और ग्रामीण आर्टिफिशियल जाल बनाकर एक रस्सी से रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया। तत्काल हिम्मत करके मगरमच्छ को मुह को बंधा हाथ पैर बांधकर फिर कंधे में लाद कर गांव के मंदिर में लाया ।उसके बाद गांव वालो ने राहत की सांस ली और वन विभाग को सूचना दी गई। लगभग 2 घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंचने गांव में ग्रामीण में काफी आक्रोश दिखाई दिया ।उन्होंने कहा कि इतने घंटे लेट होने का कारण क्या है अगर किसी कोई जनहानि होती तो जिम्मेदार कौन होता ।
लेकिन वन विभाग बिना अंदाज किया उसे मगरमच्छ को चल के द्वारा ले गए और गांव वालों का कहना है जो गांव के हीरो है उन्होंने कई लोगों को जान बचाई मगरमच्छ माननीय वन विभाग के अधिकारी एवं वन मंत्री जी से निवेदन है कि इसको कोई सम्मानित होना चाहिए ,लेकिन अभी तक से कोई घोषणा नहीं हुई यह भी गांव वालों का कहना है हमारे रिपोर्टर गौतम सरकार मौके पर के और इस तरह लोगों से बातचीत किया क्या कुछ कहा देखिए हमारे लोकप्रिय चैनल पर l