दिन रात बिकी तुमड़िया डैम की मिट्टी पर नहीं खुली जिम्मेदारों की आंख
नैनीताल ओर ऊधम सिंह नगर में स्थित तुमड़िया डैम में ठेकेदार ने करवा दिया करोड़ो रुपये का अवैध मिट्टी खनन।
सलीम अहमद साहिल
सिचाई विभाग के नैनीताल ओर ऊधमसिंहनगर में स्थित तुमड़िया डैम का ठेका मछली पालन के लिए किया जाता है। और ठेकेदार मछलियों को बेच कर करोड़ो का मुनाफा कमाते हैं। लेकिन ठेकेदार को मछली बेचकर जो मुनाफा मिलता है उससे ठेकेदार को अब संतुष्टि मिलती नजर नही आ रही है यही कारण है कि ठेकेदार की अधिक मुनाफा कमाने की भूख ने ठेकेदार को इतना लालची बना दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार तुमड़िया डैम में स्थित मछली काटा ऑफिस से महज 700 मीटर की दूरी से करोड़ों रुपये का अवैध मिट्टी का खनन करवा दिया और इसकी भनक सिचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के कानो तक भी नही पहुँची ओर ठेकेदार अपने मंसूबों में कामयाब हो गया।
तुमड़िया डाम में मछली चोरी को रोकने के लिए ठेकेदार ने अपने चौकीदार भी रखे है। चौकीदार तुमड़िया डैम की हर गतिविधियों की खबर ठेकेदार को देते हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि जब इस करोड़ो के अवैध मिट्टी खनन की खबर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के कानों तक पहुँचेगी तो सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मछली के ठेकेदार पर क्या कार्यवाही करते हैं। ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर समाजसेवी वसीम सिद्दीकी के दरबार में पहुंची महिलाएं
राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर समाजसेवी वसीम सिद्दीकी के दरबार में पहुंची महिलाएं