बेशर्म खनन माफियाओं से परेशान होकर वन विभाग ने किए अवैध खनन के रास्ते बंद
अज़हर मलिक
Forest department : जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में खनन माफियाओं का बोलबाला है दिन का उजाला हो या फिर रात का अंधेरा जैसे ही खनन माफियाओं को मौका मिलता है खनन माफिया अपने अवैध कारोबार को करने से नहीं चूकते, धरती का सीना चीर नदियों से अवैध रूप से खुदान कर अपने वाहनों में भरकर क्रेशरो पर अवैध खनन कारोबारी माल सप्लाई करते हैं। खनन माफियाओं के इस काले कारोबार से सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान तो हो रहा है।इसके साथ-साथ पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंचता है। जिस की रोकथाम के लिए वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है टीमों का गठन कर सड़कों पर चेकिंग अभियान भी चला रहा है और इस अभियान के तहत खनन माफियाओं के अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर भी कानूनी कार्रवाई की गई इतना सब के बावजूद भी खनन माफिया अपने कारोबार को अंजाम देने से नहीं चूकते जिससे परेशान होकर वन विभाग की टीम ने कोसी नदी बाजपुर क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन की रोकथाम हेतु बिभिन्न घाटों यथा मानकी घाट, प्रधान घाट, बाबा घाट आदि मे खाई खुदान कर अवैध खनन के रास्तो को बंद किया गया। जिससे खनन माफिया के वाहन इन गड्ढों को पार ना कर सके और आसानी से वन विभाग की टीम उन पर कानूनी कार्रवाई कर सकें।
