ऊधमसिंहनगर पुलिस ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, एसएसपी ने दिलाई विशेष शपथ
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और गर्व के साथ मनाया। पुलिस लाइन रुद्रपुर में आयोजित भव्य समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी। जिले के सभी थानों और चौकियों में भी तिरंगा लहराकर देशभक्ति का संदेश दिया गया।
अपने संबोधन में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी पुलिसकर्मियों व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पुलिस विभाग की उपलब्धियों की सराहना करते हुए भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया।
इस मौके पर एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्वाचन में निष्पक्षता और नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय भागीदारी की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि पुलिस का कर्तव्य सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज सुधार के अभियानों में भी अग्रणी भूमिका निभाना है।
कार्यक्रम में एसपी अपराध नीहारिका तोमर, पंतनगर के पुलिस उपाधीक्षक और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। समारोह में देशभक्ति गीतों और सलामी के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव यादगार बन गया।