घने कोहरे की आड़ में खनन माफिया की नहीं होगी मंशा पूरी वन विभाग के ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
अज़हर मलिक
Forest Department : डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशों पर अवैध खनन रोकने हेतु टीमों का गठन किया गया था और टीमों द्वारा लगातार अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर कार्यवाही भी करती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन मौसम के बदले मिजाज ने कहीं ना कहीं वन विभाग की कुछ टीमों के हौसले भी ठंडे कर दिया, लेकिन कुछ टीमों ने आज भी इस कड़ाके की ठंड में अपने हौसले बरकरार बनाए हुए है।
https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/competition-started-in-police-line-haridwar/
और अवैध खनन माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। और इसी कार्रवाई के बीच वन क्षेत्र अधिकारी (रेंजर) जितेंद्र प्रसाद डिमरी वन दरोगा मोहम्मद इमरान, संजीव कुमार वन आरक्षी, गुलशेर दैनिक श्रमिक, सुखपाल सिंह दैनिक श्रमिक, की टीम के साथ , अपनी रेंज क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए एक डंपर को पकड़ है, घने कोहरे की आड़ में अपने अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था जिसकी सूचना मिलते ही वन क्षेत्रीय अधिकारी जितेंद्र प्रसाद डिमरी, वन दरोगा मोहम्मद इमरान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां खनन माफिया ने वन विभाग की टीम को देखकर अपने वाहन भागना शुरू कर दिया, लेकिन वन दरोगा मोहम्मद इमरान ने खनन माफिया की मंशा को पूरा नहीं होने दिया और अपनी सूझबूझ से भागते डम्पर को पकड़ लिया। और वन चौकी में विधिक कार्यवाही हेतु खड़ा कर दिया गया है।

तो दूसरी और वन विभाग की एक और टीम सड़कों पर घूम रही थी और इसी गश्त के दौरान वन सुरक्षा बल स्टाफ ने इटावा से डंपर 12 टायरा रजिस्ट्रेशन संख्या UP 22 BT 9222 प्रपत्र में अंकित मात्रा से अधिक उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा डंपर को वन अभीरक्षा में लेकर बन्नाखेड़ा रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।