Uttrakhand Haldwani : वर्दी की धमक दिखाना दरोगा जी को पड़ गया भारी, दरोगा सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज

Advertisements

Uttrakhand Haldwani : वर्दी की धमक दिखाना दरोगा जी को पड़ गया भारी, दरोगा सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज

Uttrakhand Haldwani : उत्तराखंड मित्र पुलिस के एक दरोगा को बर्दी की हनक दिखाने भारी पड़ गया, जहां दरोगा पर गंभीर और आप लगाए गए हैं

दरोगा सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है जिसकी पुलिस अब जांच कर रही है आपको बता दें कि हल्द्वानी के एक व्यक्ति ने एसटीएफ में पोस्टिंग दरोगा के खिलाफ जान से मारने का गंभीर आरोप लगाया है। आप को बता दे की हल्द्वानी में प्रगति विहार के रहने वाले रोहित पांडे ने लिखित शिकायती पत्र देकर पुलिस को बताया कि 13 अगस्त को वह अपनी कार से घर आ रहा था। उसके चाचा के दामाद एसटीएफ में दारोगा नवीन जोशी ने अपनी बुलेट उनके गेट के सामने खड़ी की थी। इस कारण वह कार घर के अंदर नहीं ले जा सका। कई बार आवाज देने पर कोई बाहर नहीं आया तो वह खुद ही बुलेट हटाने लगा। इस पर दारोगा नवीन जोशी बाहर आया और गाली-गलौज करने लगा।

Advertisements

हल्द्वानी में प्रगति विहार के रहने वाले रोहित पांडे ने पुलिस को बताया कि 13 अगस्त को वह अपनी कार से घर आ रहा था। उसके चाचा के दामाद एसटीएफ में दारोगा नवीन जोशी ने अपनी बुलेट उनके गेट के सामने खड़ी की थी। इस कारण वह कार घर के अंदर नहीं ले जा सका। कई बार आवाज देने पर कोई बाहर नहीं आया तो वह खुद ही बुलेट हटाने लगा। इस पर दारोगा नवीन जोशी बाहर आया और गाली-गलौज करने लगा।

रोहित ने बताया 14 अगस्त को चचेरा भाई अरुण पांडे कुल्हाड़ी लेकर आया और मारने की कोशिश की। बाद में गेट को क्षतिग्रस्त किया। वारदात उनके घर लगे सीसीटीवी में कैद है। उसे आशंका है कि डीवीआर से छेड़छाड़ हो सकती है। युवक ने दारोगा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं मामले में नवीन जोशी व अरुण पांडे पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

STF रुद्रपुर में तैनात दरोगा नवीन जोशी समेत दो लोगों पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में fIR दर्ज की है दरोगा पर आरोप है की मारपीट और नशे की तस्करी के आरोप में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी।

Advertisements

Leave a Comment