Uttrakhand Jaspur news : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
Uttrakhand Jaspur news : जनपद उधम सिंह नगर की जयपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां शराब माफिया के साथ लाखों की शराब पुलिस ने बरामद की है पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश किया, उत्तराखंड पुलिस Uttrakhand police Jaspur द्वारा लगातार अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है खुश अभियान के तहत जसपुर jaspur police पुलिस को एक बार फिर बाद बड़ी कामयाबी मिली है जसपुर पुलिस jaspur police लगातार माफियाओं पर कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही आपको बता दें
जसपुर पुलिस Jaspur police को एक बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर चंडीगढ़ अंग्रेजी शराब आने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस ने तत्वरित कार्यवाही करते हुए सूत मिल तिराहा जसपूर से एक पिकअप गाड़ी से चंडीगढ़ मार्का की 94 पेटियां रॉयल स्टैग के साथ आरोपी सतवीर को गिरफ्तार किया है
वंही अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि सूतमिल चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी एक संदिग्ध वाहन चौकी की तरफ से उत्तरप्रदेश की ओर जा रहा है जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकड़ने के बाद भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जबाब नही दे पाया जिसके बाद वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से चंडीगढ़ मार्का की 94 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद हुई है जिसकी कीमत साढ़े आठ लाख रुपए है ओर आरोपी से पूछताछ में बताया गया कि धामपुर से मुरादाबाद सप्लाई देने जा रहा था जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज न्यायालय पेश किया जा रहा है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तालाश जारी है।
