बच्चा चोर समझकर दो संदिग्धों को ग्रामीणों ने की पिटाई वीडियो वायरल
ऊधम सिंह नगर क्षेत्र में इन दिनों सोशल मीडिया पर बच्चा चोर गिरोह के सदस्यों के सक्रिय होने की अफवाह तेजी से फैल रही है। जिसको परिजन अपने नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं। बुधवार को दो अधेड़ उम्र के व्यक्ति बंगाली मोड़ खटोला के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। शक होने पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने कुछ नहीं बताया। इस बीच कुछ लोगों ने दोनों के बच्चा चोर गिरोह के सदस्य होने की आशंका जता दी। देखते ही देखते यह अफ़वाह तेजी से फैल गई। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों ने दोनों अधेड़ की जमकर धुनाई कर दी। वही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी दोनो संदिग्धों को मोके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।
दोनों अधेड़ मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहे हैं। दोनों अपना नाम पता नहीं बता पा रहे हैं। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टी सी ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने। बेवजह किसी की पिटाई नहीं करने और संदिग्ध लोगों को देखे जाने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है। और साथ ही ऐसी अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही