Advertisements
फर्जी डीजी बनकर घूम रहे थे, पहुँच गए हवालात
अज़हर मलिक
पिछले कई दिनों से डीजी बनकर घूम रहे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो के साथ उसके बाउंसरो को मय वैपन के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने उनकी पाँच गाड़ियों को सिडकुल चौकी में भी खड़ा कर दिया है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो मुकदमें पंजीकृत किए हैं।
विदित हो कि कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद की एक नीले कलर की कार यूपी 26 एजे 1713 के नीली बत्ती लगाकर आगे पीछे कुछ बाउंसरो के साथ चलने की गतिविधियां सामने आ रही थीं। देर रात सिडकुल पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित मॉल में असलहों से लैस इन रईसजादों ने जमकर हंगामा किया, जिस पर पुलिस ने 5 लग्जरी कारो समेत 15 लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि उक्त लोग वीआईपी होने की बात कहकर घुसे थे। इनमें से 5 लोगों के पास लाइसेंसी रिवाल्वर और पिस्टल थीं। नीली बत्ती लगी वीआईपी कार भी इनके साथ थी। उन्होंने बताया कि शस्त्र धारकों के पुलिस ने लाइसेंस चेक किए तो तीन शस्त्रधारक ऑल इंडिया धारक तथा दो शस्त्रधारक उत्तर प्रदेश राज्य की अधिकारिता वाले निकले। सभी वाहनों को कब्जे में लेकर इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। इस मामले में फरीदपुर, बरेली निवासी अवधेश मिश्रा और बरेली के ही शराफत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस ने दो मुकदमें पंजीकृत किए हैं तथा पांचों वाहनों को सीज कर दिया गया है।
https://youtu.be/xnN_G8-zUwE
Advertisements