काशीपुर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई

Advertisements

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग,

धमाकों से हवा में उड़ते रहे गैस सिलेंडर,

किसानो को लाखो का नुकसान।

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा मुरादाबाद  : काशीपुर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई

दूर दूर तक गैस सिलेंडर उड़ते दिखाई दिए। धमाको से पूरा क्षेत्र दहल उठा।

 

शनिवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में हाई वोल्टेज तार के छू जाने से भीषण आग लग गई। इसके बाद ट्रक में लदे सिलेंडरों में धमाके शुरू हो गए। गैस सिलेंडरो में हुए धमाको से आसपास का क्षेत्र दहल उठा । घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस व दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई । गैस सिलेंडर में रह रहकर हो रहे धमाकों से फ़ायर बिग्रेड टीम की हिम्मत पास जाने की नहीं हो रही थी। हादसे की वजह से हाईवे को पुलिस ने तीन किलोमीटर दोनों तरफ से सील कर दिया। आवागमन पर पूरी तरह से पुलिस ने रोक लगा दी थी। घटना के वक्त मौके पर गन्ने के रस का कोलू चला रहे मजदूर ने बताया करीब घटना दोपहर डेढ़ बजे की है। मुरादाबाद दिशा की तरफ से जा रहे ट्रक के टायर में आग लगी हुई थी।

 

 

जब आग ने तेज रफ्तार पकड़ी तो ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया था। जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो वह गाड़ी छोड़कर भाग गए। इतने में ही सिलेंडरो ने आग पकड़ ली और एक के बाद एक सिलेंडर फटने की आवाज दूर-दूर तक जा रही थी। करीब 2 घंटे तक ट्रक में आग लगती रही।

 

 

 

थाना पुलिस ने बताया ट्रक में करीब 360 सिलेंडर लदे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मुरादाबाद – काशीपुर हाईवे वाहनों का आवागमन रोक दिया। मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई। ठाकुरद्वारा सीओ राजेश कुमार व डिलारी थाना प्रभारी पवन कुमार और भोजपुर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे आपको बताते चलें कि एक ट्रक लोनी गाजियाबाद भारत पैट्रोलियम से जिला मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र के गांव जटपुरा में सेठी भारत गैस एजेंसी में 360 सिलेंडर लेकर आ रहा था जैसे ही थाना भोजपुर के गांव सिडावली पहुंचा

 

 

 

अचानक टायरों में आग लग गई वहीं कुछ क्षेत्रीय ग्रामीण का कहना है कि ट्रक 11 हजार बिजली के तारों की चपेट आ गया और आग लग गई । गनीमत यह रही की गांव से 1 किलोमीटर दूरी पर ट्रक में आग लगी थी यदि गांव के पास ट्रक में आग लगती तो गांव में बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे से घटनास्थल के आसपास के गेहूं की फसल जलने से कई किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। क्षेत्र में देर शाम तक बिजली बाधित रही। जिससे नगर व क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। करीब तीन घंटे तक राहगीरों को भी दिक्कत का सामना उठाना पड़ा।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *