आम आदमी पार्टी जो है पॉलिटिकल पर्यटन पार्टी बन गई है इससे ज्यादा कुछ नहीं है : मुख्तार अब्बास नकवी

Advertisements

 

हिजाब का हॉरर हंगामा जिन लोगों ने किया था वह लड़कियों की तालीम और तरक्की पर तालिबानी ताला जड़ने की कोशिश है हिंदुस्तान में प्रतिबंध नहीं है उस पर:मुख्तार अब्बास नकवी,पूर्व केंद्रीय मंत्री

 

Advertisements

यह जो पीएफआई है यह मुल्क का दुश्मन है मजहब का दुश्मन है और मानवता का दुश्मन है:मुख्तार अब्बास नकवी

 

 

आम आदमी पार्टी जो है पॉलिटिकल पर्यटन पार्टी बन गई है इससे ज्यादा कुछ नहीं है : मुख्तार अब्बास नकवी

 

 

रामपुर :हिजाब मामले पर नकवी ने कहा कि वो दूसरे देश का मामला है उसमें हम क्या बता सकते हैं जहां तक हमारे देश का मामला है लड़कियों की तालीम और तरक्की है वो हमारे लिए प्राथमिकता है और हिजाब का हॉरर हंगामा जिन लोगों ने किया था वह लड़कियों की तालीम और तरक्की पर तालिबानी ताला जड़ने की कोशिश है हिंदुस्तान में प्रतिबंध नहीं है

उसपर। आप बाजार में महफिल में हिजाब के साथ जा सकते हैं लेकिन जो स्कूल है संस्थाएं हैं इंस्टिट्यूट है उनका अपना ड्रेस कोड होता है अनुशासन होता है उसको सब को स्वीकार करना होगा और मानना होगा।मदरसे के सर्वे पर कहा इस पर किसी को क्या आपत्ति हो हो सकती है जब कोई चीज छुपाने के लायक नहीं है तो चिल्लाना किस बात का एक चीज है और दूसरी चीज है कि जो पीएफआई जैसा एक संगठन पैदा हुआ है जो ना कि सिर्फ देश के लिए खतरा है बल्कि समाज के लिए भी खतरा है यह जो पी एफ आई है यह मुल्क का दुश्मन है मजहब का दुश्मन है और मानवता का दुश्मन है और ऐसे संगठन जो कहीं से भी खड़े हो रहे हो उन सबका मजबूती के साथ कड़ाई के साथ उनका खात्मा होना चाहिए ताकि देश सुरक्षित रह सके और देश के लोग सुरक्षित रह सके। मदद से वैध है यह अवैध है यह तो मैं नहीं कह सकता यह तो जो सर्वे हो रहे हैं उसके बाद पता लगेगा लेकिन मैं नहीं मानता कि सभी मदरसों में गड़बड़झाला है जो अच्छा काम कर रहे हैं वह अच्छे हैं लेकिन जो गलत काम कर रहे हैं उससे अच्छे काम करने वाले मदरसों की छवि को नुकसान पहुंचता है।

आम आदमी पार्टी के गुजरात में इंट्री को लेकर नकवी ने कहा कि सब पार्टियों को छूट है स्वतंत्रता है लेकिन उनको जनादेश जनता ने दिल्ली में दिया दिल्ली से भागकर पंजाब पहुंचे वहां फेल हो गए उसके बाद अब और जगहों पर घूम रहे हैं तो इनका तो है आम आदमी पार्टी जो है पॉलिटिकल पर्यटन पार्टी बन गई है इससे ज्यादा कुछ नहीं है।जो गुनहगार है उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए और जो बेकसूर है उसे छुआ नहीं जाना चाहिए इस नीति से सरकार अपना काम कर रही है।

 

मुख्तार अब्बास नकवी,पूर्व केंद्रीय मंत्री

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *