अघोषित विधुत कटौती को लेकर अभाकिमस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Advertisements

अघोषित विधुत कटौती को लेकर अभाकिमस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : शनिवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के शिविर कार्यालय रामूवाला गणेश पर कार्यकर्ता इकट्ठे हुए तथा बढे हुए विद्युत बिल, बिजली की अघोषित कटौती तथा खराब मीटरों को बदलवाने पर चर्चा की गई और विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई । इस दौरान अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मनमाने ढंग से ठाकुरद्वारा देहात में निजी नलकूपों तथा घरों की आपूर्ति में कटौती की जा रही है ट्रिपिंग के साथ 5 या 6 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है इससे किसान तथा उपभोक्ता सभी परेशान हैं तथा उपभोक्ता धर्मपाल सिंह ने मीटर खराब होने पर 17 फरवरी को चेक मीटर का शुल्क जमा कर दिया था बार-बार उपखंड अधिकारी से शिकायत करने के बावजूद भी आज तक विद्युत मीटर नहीं लगा मजबूर होकर कार्यकर्ताओं ने ऊपर बताई गई समस्याओं के समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है अगर समय से समाधान नहीं किया गया तो अग्रिम सूचना उप जिलाधिकारी को देकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान ये भी मांग की गई है कि शासन के आदेशानुसार कम से कम 16 से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए। क्षतिग्रस्त विद्युत मीटरों को तत्काल बदल वाया जाए तथा गलत बिलों को तत्काल सही करवाया जाए। कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी ठाकुरद्वारा को मांग पत्र सौंपा और समस्त समस्याओं के बारे में अवगत कराया लेकिन कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला इससे कार्यकर्ताओं में असंतोष तथा आक्रोश की भावना है। कार्यक्रम में जिला महासचिव कैलाश सिंह, सुरेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, सुरेश सिंह, रमेश सिंह, नरेश सिंह, गौरव कुमार, उदयवीर सिंह, आदि मौजूद रहे।

 

Advertisements

 

( अपनी न्यूज़ वेबसाइट यूट्यूब चैनल की खबरों की स्क्रिप्टिंग के लिए संपर्क करें 7906990890 अज़हर मलिक )

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *