जहरीली शराब पीने से एक और की मौत, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

जहरीली शराब पीने से एक और की मौत, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार के फूलगढ़ में बीते दिन हुए शराब कांड में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हरिद्वार जीडी अस्पताल में भर्ती हुए लोगों में से आज एक की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

3 के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

Advertisements

हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पथरी थाने में कल हुए शराब कांड में मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि मामला बेहद गंभीर ही इसलिए इसमें तीन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 यानी हत्या का मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में मुख्य विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब का जरी केन बरामद किया गया है। एसएसपी ने कहा कि आरोपी बिजेंद्र जो एक झोलाछाप डॉक्टर का काम करता है और उसकी पत्नी ग्राम प्रधान पद पर प्रत्याशी है। उक्त आरोपी द्वारा दो कैन कच्ची शराब बनाकर मिट्टी में दबाई गई थी जिसमें से 20 लीटर की 1 कैन निकालकर उसने कई लोगों को पिलाई जिससे से एक ही दिन में चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि दो मौतें 1 दिन पहले हुई। आज फिर एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद अब मृतकों की संख्या 8 हो गई है। उन्होंने कहा कि कुछ मौत ऐसी भी सामने आई है जिनका आंकड़ा हमारे पास नहीं है जिनमें शव का दाह संस्कार लोगों ने पहले ही कर दिया है। पुलिस ने पता चलने के बाद 5 लोगों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया लेकिन पोस्टमार्टम में भी मौत की कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका।

Advertisements

Leave a Comment