भाकियू लोकशक्ति ने मुख्यमंत्री से मिलने की मांगी अनुमति
तहसील मिलक सभागार में उप जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
सोहेल अब्बास
भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारी राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा के नेतृत्व में मिलक तहसील की अध्यक्षता कर रहे हैं उपजिलाधिकारी को दिनांक 4 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री से 6 सदस्य कमेटी के मिलने की अनुमति मांगी जिस पर उपजिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि आप अपनी विशेष समस्या बताएं जिसका समाधान कर दिया जाएगा तब राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा मंडी समिति के पास एक कच्चा नाला है जिसका निर्माण नगर पालिका और तहसील मिलक के कर्मचारी नहीं कर रहे जिस कारण सैकड़ों घरों में रहने वाले लोग घुटनों से ऊपर पानी में निकल कर जाते हैं इन घरों मे रहने वाले लोगों के बच्चे भी स्कूल इतने ही पानी में होकर जाते हैं अभी देश के पहले अमृत सरोवर में डूब कर एक छात्र की मौत भी हो चुकी है मिलक प्रशासन भी इसी तरह के हादसे का इंतजार कर रहा है
जिस पर उपजिलाधिकारी मिलक ने संज्ञान लेते हुए कहा आपकी समस्या का समाधान दिनांक 8 सितंबर 2022 तक कर दिया जाएगा और आपका मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय भेज दिया जाएगा उप जिलाधिकारी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में मंडल अध्यक्ष अब्दुल हफीज जिला अध्यक्ष लालाराम गंगवार अनीस अहमद बालकराम भानु प्रताप दानिश खान मुसर्रत अली अकील अहमद अनवर अली बबलू शैज़ी अली आदि लोग मौजूद रहे।
उस्मान पाशा महा सचिव किसान यूनियन