Advertisements
खाकी बनी फरिश्ता अपनी जान जोखिम में डालकर जवान ने बचाई एक महिला दो बच्चों की जान Chamapat
Chamapat : लोहाघाट पिथौरागढ़ रोड पर स्थित रोडवेज के पास चंद्र स्वीट्स की दुकान पर अज्ञात कारणों के चलते आज लग गई, भीषण आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर
Advertisements
फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन एवं मिनी हाई प्रेशर वाहन से पंपिग कर दो होज व एक होज रील फैलाकर आग पर तेज फुआर मारकर बुझाना शुरू किया अथक प्रयासों के बावजूद साहस का परिचय देते हुए फायर टीम व थाना लोहाघाट में नियुक्त cons हेम माहरा ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग में फंसी एक महिला व दो बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।आग पर काबू पाकर पूर्ण रूप से बुझायी।
Advertisements