कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया बाल कवि सम्मेलन

Advertisements

कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया बाल कवि सम्मेलन।

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : नगर स्थित कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों की काव्य कला को निखारने की दिशा में आज बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के नन्हे बाल कवियों ने मनमोहक प्रस्तुतियों के द्वारा सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी स्वरचित कविताओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसएनल कार्यालय अधीक्षक पद से सेवानिवृत कवि कैलाश चंद्र यादव “गीतकार” रहे।

Advertisements

 

 

 

नन्हे नन्हे बाल कवियों कि स्वरचित कविताओं को सुनकर मुख्य अतिथि एवं सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र यादव, विद्यालय के चेयरमैन गौरव चौहान, डायरेक्टर वरुण राय व प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में कैलाश चंद्र यादव एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने भी अपनी-अपनी स्वरचित मनमोहक कविताओं को सुनाया एवं नन्हे बाल कवियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यालय के चेयरमैन गौरव चौहान ने अपने संबोधन में बच्चों को इसी प्रकार मेहनत करने और भविष्य में अपना नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने बच्चों को बताया कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चे अन्य क्षेत्रों में भी मेहनत करके स्वयं का, अपने विद्यालय का एवं अपने परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका दामिनी चौहान ने किया।

 

 

 

कार्यक्रम में मुस्कान कुरैशी, आयुषी सक्सेना, अरविंद सक्सेना व विद्यालय के अन्य शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बाल कवियों कनिष्का, अमान खान, आशिफा रहमान, सुहाना वाल्मीकि, प्रिंस राजपूत, परिधि चौहान, जहारा, यशिका चौहान, वंशिका व अन्य ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment